
(बलौदाबाजार) पुलिस जवानों के लिए इंट्रो टॉक कार्यक्रम आयोजित
- 18-Jul-25 10:09 AM
- 0
- 0
0 ध्यान-योग से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
0 आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा योग प्रशिक्षण, एसपी भावना गुप्ता ने फिटनेस पर दिया जोर
बलौदाबाजार, 18 जुलाई (आरएनएस)। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा पुलिस लाइन स्थित कम्युनिटी हॉल में शुक्रवार को पुलिस जवानों के लिए 'इंट्रो टॉकÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जवानों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हुए उन्हें बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जवानों से सीधे संवाद कर उनके विभागीय कार्यों, समस्याओं और दिनचर्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने व्यस्त शेड्यूल में से समय निकालकर योग और ध्यान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और फिटनेस पर विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री केसरवानी एवं श्रीमती किरण वर्मा द्वारा पुलिस जवानों को योग एवं ध्यान अभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जवानों को तनाव प्रबंधन, मानसिक एकाग्रता और शारीरिक लचीलापन बढ़ाने के उपाय बताए गए। एसपी गुप्ता ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर और शांत मन ही किसी भी चुनौतीपूर्ण कार्य को बेहतर ढंग से अंजाम देने में सहायक होता है। पुलिस विभाग में कार्यरत जवानों को हमेशा अलर्ट और फिट रहना होता है, ऐसे में योग और ध्यान सबसे कारगर उपाय हैं। कार्यक्रम में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी, तथा थाना/चौकी एवं पुलिस कार्यालयों के स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल बेहद सकारात्मक और प्रेरणादायक रहा, जिसमें जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...