
(बलौदाबाजार) बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 8 आरोपियों को पकड़ा
- 09-Jul-25 10:05 AM
- 0
- 0
बलौदाबाजार, 09 जुलाई (आरएनएस)। जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत दिनांक 08 जुलाई को बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने सायंकाल क्षेत्र के होटल, ढाबा, ठेला और चखना सेंटरों में छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान सड़क किनारे, शराब दुकानों के आसपास और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, पिलाने और बैठने की सुविधा देने वाले कुल 08 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है।
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी अवैध रूप से चखना सेंटर संचालित कर रहे थे और लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने की सुविधा दे रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. साहिल मनहरे (उम्र 19) – ग्राम संडी, थाना पलारी
2. शिव भारती (उम्र 40) – ग्राम सिनोधा, थाना हथबंद
3. मोटू ध्रुव (उम्र 20) – ग्राम सिंगारपुर, थाना भाटापारा ग्रामीण
4. डोमार यादव (उम्र 19) – ग्राम सिंगारपुर, थाना भाटापारा ग्रामीण
5. कोमल साहू (उम्र 26) – ग्राम अर्जुनी, थाना भाटापारा ग्रामीण
6. श्रवण साहू (उम्र 57) – ग्राम कोलिहा, थाना भाटापारा ग्रामीण
7. संतोष जोशी (उम्र 23) – ग्राम सेमरिया, थाना भाटापारा ग्रामीण
8. देव देवांगन (उम्र 37) – ग्राम जरौद, थाना भाटापारा ग्रामीण
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निगरानी और भी तेज की जाएगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...