(बलौदाबाजार) यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने 23,500 का समन शुल्क वसुला

  • 08-Jul-25 10:13 AM

बलौदाबाजार, 08 जुलाई (आरएनएस)। जिले में सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। 7 जुलाई को चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत दोपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने वाले 23 चालकों पर कार्रवाई कर 6,900 का जुर्माना वसूला गया। वहीं, हेलमेट नहीं पहनने पर 20 वाहन चालकों से 10,000 और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले 10 लोगों से 3,000 समन शुल्क वसूला गया। कुल मिलाकर एक ही दिन में 66 चालकों पर कार्रवाई करते हुए 23,500 की वसूली की गई। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं की सुरक्षा और दूसरों की सुविधा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों के उल्लंघन पर आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए जिलेभर में नियमित चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment