(बलौदाबाजार) रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में ट्रक चालक से लूट के मामले में नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

  • 01-Oct-25 02:08 AM

बलौदाबाजार,01 अक्टूबर(आरएनएस)। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में ट्रक चालक से लूट की घटना को एक नाबालिग बालक सहित 04 आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने ट्रक चालक से मोबाइल एवं नगदी रुपए लूट लिया था और फरार हो गये थे। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एक चाकू एवं लूट की रकम जब्त किया है।  
बता दें कि दिनांक 30.09.2025 को प्रार्थी रणजीत सिंह संधू निवासी तेलीबांधा जिला रायपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 21.09.2025 को रायपुर से माल लोडकर अपने ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडडी 3037 से कोरबा जा रहा था। कि रास्ते में ग्राम ढेकूना ओवरब्रिज के पास ट्रक खराब होने से ट्रक को रोककर रोड किनारे खड़ी करते हुए सुबह होने का इंतजार करते हुए सो गया। दिनांक 22.09.2025 की रात्रि लगभग 3:30 बजे मोटरसाइकिल में 04 आरोपियों द्वारा ट्रक का दरवाजा को ठोककर प्रार्थी को उठाया गया एवं जबरदस्ती अंदर घुसकर प्रार्थी को चाकू दिखाकर उसके पास रखे एक मोबाइल एवं नगदी 250 को लूटकर फरार हो गए। फरार होने से पहले आरोपियों द्वारा प्रार्थी से उसके मोबाइल में फ ोन-पे का पिन नंबर पूछ लिया, जिसमें से दिनांक 22.09.2025 को आरोपियों द्वारा 470 खर्चा किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिमगा में धारा 309(4),3(5),109(1),304(2) बीएनएस 25,27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर प्रकरण में शामिल एक नाबालिग बालक एवं तमेश मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष निवासी नया मन्नाडोर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर,प्रदीप भारद्वाज उम्र 19 वर्ष निवासी नया मन्नाडोर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर,  जयकुमार दिवाकर उर्फ छोटू उम्र 20 वर्ष निवासी तारबहार एफसीआई रोड थाना तारबहार जिला बिलासपुर को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा रात के समय ट्रक चालक को चाकू की नोक पर डरा धमकाकर, मोबाइल एवं नगदी रकम लूट कर फरार हो जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 के 2607, एक चाकू एवं लूट गए रकम 250 जप्त किया गया है। कि प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 01.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment