
(बलौदाबाजार) शराब के नशे में कार चालक युवक ने कई गाडिय़ों को ठोंका
- 08-Jul-25 03:23 AM
- 0
- 0
बलौदाबाजार, 08 जुलाई (आरएनएस)। शराब के नशे में तेज रफ्तार से कार चलाते हुए दो युवकों ने पहले रोड किनारे खड़े ठेलों को टक्कर मारी और फिर उसके बाद दो कारों और एक स्कूटी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07.07.2025 की रात्रि करीब 11 बजे एक काले रंग की कार अत्यधिक तेज गति से गार्डन चौक की तरफ से आते हुए रोड किनारे गार्डन के बाउंड्री वॉल से सटकर खड़े हुए ठेलों को ठोकर मारते हुए तेजी से आकर नीरज बांधे निवासी गार्डन चौक बलौदाबाजार के कार रखने के सेड को ठोकर मारते हुए उसकी डिजायर कार सीजी 04 क्यू ई 2775 को ठोकते हुए एक अन्य कार नेक्सान क्रमांक सीजी 22 एजी 3034 और उसी के बाजू में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी सीजी 22 एई 7701 को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 22 एडी 1002 में दो लड़के बैठे थे। जिसमें से वाहन चालक का नाम चमन साहू निवासी ग्राम छांछी थाना कसडोल तथा उसके साथ बैठा हुए दूसरे लड़के का नाम राकेश साहू है। दोनों ने शराब पी रखी थी। इस दौरान आरोपी वाहन द्वारा राजू बरगाह का चाय ठेला, जितेन्द्र वर्मा के फास्ट फूड ठेला को भी ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मामले की रिपोर्ट पर धारा 281,324(5) बीएनएस एवं मोटर व्हीकल की धारा 184, 185 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी शेष है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...