
(बलौदाबाजार) शिवनाथ एनीकेट में नहाने गये तीन युवक बहे,शव बरामद
- 23-Oct-25 03:22 AM
- 0
- 0
बलौदाबाजार,23 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव में स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट पर नहाने गए तीन युवकों की नदी में डूबकर मौत हो गई, जबकि एक युवक को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के रहने वाले दो युवक, भावेश और युगल प्रकाश अपने दोस्तों से मिलने सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम किरहुल आए थे। वहां से वे पास के ही शिवनाथ नदी एनीकेट में नहाने गए थे। इस दौरान तीन युवक भावेश साहू, पिता संतराम साहू, निवासी तारबाहर, बिलासपुर, मुकेश साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल तथा दुलेश्वर साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल तेज बहाव में नियंत्रण खो दिए और गहराई में समा गए वहीं एक युवक युगल प्रकाश साहू निवासी तारबाहर बिलासपुर ने बहाव के दौरान एनीकट के पत्थर को पकड़ लिया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनते ही रस्सियों और डंडों की मदद से युवक को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सिमगा पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई गई। वहीं रात होने से पानी में बहे तीनों युवकों की तलाशी रोक दी गई थी किंतुु आज फि र खोजबीन की गई जिसमें दोपहर में नदी से तीनों युवकों का शव बरामद कर लिया गया।
लोकेश
00
Related Articles
Comments
- No Comments...