(बलौदाबाजार) सड़क हादसे में मृत विक्षिप्त व्यक्ति का पुलिसकर्मियों ने किया अंतिम संस्कार, मानवता की मिसाल पेश की

  • 29-Sep-25 08:22 AM

बलौदाबाजार, 29 सितंबर (आरएनएस)।  जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा में सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति की मौत के बाद, स्थानीय पुलिसकर्मियों ने इंसानियत का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसकी हर ओर सराहना हो रही है। जब मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी और कोई परिजन सामने नहीं आया, तो दो पुलिस जवानों ने स्वयं आगे बढ़कर उसका अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर 2025 को कोदवा गांव में एक अज्ञात व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की कानूनी प्रक्रिया पूरी की, लेकिन पहचान न हो पाने के कारण शव अंतिम संस्कार के लिए पड़ा रहा।
ऐसे में सहायक आरक्षक राजेंद्र ठाकुर और आरक्षक कृष्णा यादव ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए खुद अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने 27 सितंबर को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मृतक का दाह-संस्कार किया।
इस सराहनीय कार्य से पुलिसकर्मियों ने यह साबित कर दिया कि वर्दी सिर्फ कानून व्यवस्था संभालने का ही नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और इंसानियत का प्रतीक भी है। क्षेत्रवासियों ने भी जवानों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ही उदाहरण समाज में सकारात्मकता फैलाते हैं।
0000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment