(बलौदाबाजार) सूने मकान में चोरी करने वाले तीन नाबालिग गिरफ्तार

  • 07-Oct-25 01:46 AM

बलौदाबाजार, 07 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की थाना भाटापारा शहर
पुलिस ने के.के. वार्ड भाटापारा स्थित एक मकान में चोरी करने वाले 3 नाबालिग बालकों को हिरासत में लिया है तथा उनसे 10,64,400 कीमत मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 19,372 बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.10.2025 के रात्रि 8.30 बजे से दिनांक 05.10.2025 के प्रात: 6 के मध्य प्रार्थी राजेंद्र कुमार दुबे निवासी के.के.वार्ड भाटापारा के मकान में अज्ञात आरोपियों द्वारा दीवाल फ ांदकर, घर के चैनल गेट एवं दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर, घर के कमरा अंदर दीवान में गद्दे के नीचे रखे अलमारी के चाबी से अलमारी को खोलते हुए उसमें लगे लाकर को तोड़ दिया गया तथा अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम 1,50,000 को चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में धारा 305(क),331(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में भाटापारा शहर पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया। साथ ही प्रार्थी के निवास एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का भी गहन अवलोकन किया गया, जिसमें 03 संदिग्ध घटनास्थल के आसपास दिखे, जिनकी पहचान करते हुए पुलिस द्वारा 03 नाबालिग बालकों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के घर में चोरी करते हुए घर के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा चोरी के समस्त सामान को श्रीराम कॉलोनी के पास खाली खेत के झाड़ी में छुपा दिया गया था जिससे विधिवत तलाशी अभियान चलाते हुए बरामद किया गया है। कि प्रकरण में आरोपियों से सोने चांदी के जेवरात कीमती 10,64,400 एवं नगदी रकम 19,372 कुल 10,83,772 का चोरी का सामान बरामद किया गया है। प्रकरण में तीनों अपचारी बालकों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment