(बलौदाबाजार/गिधपुरी) गिधपुरी पुलिस ने जन्मदिन पर तलवार से केक काटने वाले युवक को किया गिरफ्तार

  • 09-Jul-25 09:57 AM

बलौदाबाजार/गिधपुरी, 09 जुलाई (आरएनएस)। ग्राम सुंद्रावन निवासी 22 वर्षीय मनीष चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने अपने जन्मदिन के अवसर पर धारदार लोहे की तलवारनुमा हथियार से केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस मामले में थाना गिधपुरी पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी से तलवारनुमा हथियार बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशानुसार थाना गिधपुरी पुलिस ने वायरल वीडियो की सूचना पर आरोपी की खोज शुरू की। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर ग्राम सुंद्रावन में छापेमारी कर मनीष चतुर्वेदी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 7 जुलाई की रात लगभग 9 बजे अपने जन्मदिन के मौके पर केक को तलवारनुमा हथियार से काटते हुए वीडियो बनाया था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। साथ ही, उक्त हथियार को अपने घर में छिपा रखा था।
पुलिस ने आरोपी से तलवारनुमा हथियार को गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया। आरोपी के खिलाफ थाना गिधपुरी में आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को 8 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेश दिवान, प्र.आरक्षक सुरेन्द्र ध्रुव, जेठुराम मनहरे, गजानंद शर्मा और आरक्षक ज्योतिष डहरिया का विशेष योगदान रहा।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment