(बलौदाबाजार-भाटापारा) उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियो का किया गया सम्मान

  • 14-Oct-25 02:25 AM

बलौदाबाजार-भाटापारा, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। अपराधियों की धरपकड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का कॉप ऑफ द मंथ के रूप में चयनित कर सम्मान किया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किय।
आज दिनांक 14.10.2025 को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिले में उत्कृष्ट कार्य, अपराध विवेचना एवं अपराधियों की धरपकड़ में प्रशंसनीय एवं अपना विशेष योगदान देने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए माह सितंबर-2025 में 04 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को कॉप ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया है। दिनांक 19.09.2025 को संचालित ऑपरेशन निश्चय 2.0 के तहत थाना लवन में 15.48 किलोग्राम गांजा की जप्ती कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 370/2025 धारा 20बी,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द करते हुए निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी लवन, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल एवं आरक्षक अजय बंजारे द्वारा प्रकरण के अंतिम कडी तक के सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था, जिसके फलस्वरूप उल्लेखित चारं अधिकारी-कर्मचारी निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी लवन,  सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह थाना लवन,  प्रधान आरक्षक क्रमांक 216 रामकृष्ण पटेल थाना लवन  तथा आरक्षक क्रमांक 596 अजय बंजारे थाना लवन
को माह सितंबर-2025 के लिए कॉप ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया।  
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment