(बलौदाबाजार-भाटापारा) म्यूल अकाउंट के जरिये साइबर ठगी में संलिप्त तीन युवक गिरफ्तार

  • 30-Sep-25 09:58 AM

0 खातों में जमा होती थी ठगी की रकम
बलौदाबाजार-भाटापारा, 30 सितंबर (आरएनएस)। जिले में बढ़ते साइबर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने म्यूल अकाउंट (नकली खातों के माध्यम से साइबर ठगी की रकम लेन-देन) से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच की शुरुआत ग्राम कुम्हारी निवासी लक्ष्मी नारायण पटेल की गिरफ्तारी से हुई, जो अपने बैंक खाते को साइबर ठगी में उपयोग करने के आरोप में पहले ही हिरासत में लिया जा चुका था। पूछताछ के दौरान लक्ष्मी नारायण ने अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता का खुलासा किया, जिनके खातों में ठगी की रकम भेजी जा रही थी। प्राप्त तकनीकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तीन और युवकों को हिरासत में लिया है:
1. ईश्वरी प्रसाद पटेल उर्फ विवेक पटेल (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम मोडेहे, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर
2. रविशंकर कश्यप (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम ठरकपुर, पोस्ट कोतरी, थाना लालपुर, जिला मुंगेली
3. आयुष बंजारे (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम मुढे, पोस्ट बेलसरा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ईश्वरी प्रसाद पटेल द्वारा आयुष बंजारे और रविशंकर कश्यप के बैंक खातों का इस्तेमाल कर साइबर ठगी से प्राप्त पैसे को ट्रांसफर कराया गया। इसके बदले में आयुष को ?14,500 और रविशंकर को ?30,000 नगद भुगतान किया गया था। सभी आरोपी म्यूल खातों के जरिए साइबर अपराधियों को सुविधा मुहैया करा रहे थे। थाना सिटी कोतवाली में इस संबंध में अपराध क्रमांक 763/2025 धारा 317(4), 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को 29 सितंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में किया गया, जिन्होंने साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए जिले में प्रभावी निगरानी और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment