(बलौदाबाजार-भाटापारा) यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, 70 वाहन चालकों से 23,700 वसूल

  • 06-Feb-25 06:08 AM


बलौदाबाजार-भाटापारा, 06 फरवरी (आरएनएस)। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आपरेशन विश्वास के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
5 फरवरी 2025 को पुलिस द्वारा किए गए चेकिंग अभियान में दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलाने वाले 28 वाहन चालकों से 8400 समन शुल्क वसूला गया। वहीं, हेलमेट पहने बिना दोपहिया वाहन चलाने वाले 11 वाहन चालकों से 5500 समन शुल्क वसूला गया और नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले 19 वाहन चालकों से 5700 समन शुल्क वसूला गया। इस अभियान में कुल 70 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर 23,700 समन शुल्क वसूला गया है। पुलिस प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए इस अभियान को लगातार जारी रखने का संकल्प लिया है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के माध्यम से जिला प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment