(बलौदाबाजार-भाटापारा) सिमगा स्कूल में छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण, प्रधान पाठक पर एफआईआर, शिक्षिका निलंबित

  • 21-Sep-25 12:00 AM

बलौदाबाजार-भाटापारा , 21 सितबंर (आरएनएस )। जि़ले के सिमगा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कामता में छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण की गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक देवलाल साहू पर आठवीं कक्षा की दो छात्राओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने का आरोप है। इस मामले में पीडि़त छात्राओं के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जानकारी के अनुसार, पहली घटना 30 अगस्त को और दूसरी घटना 19 सितंबर को हुई। 19 सितंबर को देवलाल साहू ने एक छात्रा को प्रमाण पत्र देने के बहाने स्कूल से बाहर एक मकान में ले जाकर कथित रूप से शारीरिक शोषण किया। इससे पहले, 30 अगस्त को भी इसी तरह की हरकत की गई थी।इन मामलों को लेकर गांव में भारी आक्रोश देखा गया है। शुक्रवार को शिकायत के बाद जब मामला सामने आया तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस और शिक्षा विभाग हरकत में आ गए।जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा, संजीव श्रीवास्तव ने आरोपी प्रधान पाठक देवलाल साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, स्कूल की शिक्षिका हेमा देवांगन को भी निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने पहले हुई घटना की जानकारी होने के बावजूद इसे वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंचाया।यह मामला अब पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।००(मनेंद्रगढ़ ) स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर चिरमिरी से उत्पाती बंदरों को किया जा रहा शिफ्ट




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment