
(बलौदाबाजार-भाटापारा) सोशल मीडिया पर चाकू के साथ डाला फोटो, तीन अपचारी बालक पकड़ाए
- 13-Apr-25 09:06 AM
- 0
- 0
बलौदाबाजार-भाटापारा, 13 अप्रैल (आरएनएस)। दिनांक 12.04.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भाटापारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग आरोपी अपने पास धारदार हथियार चाकू, छुरी आदि रखे हुए है। साथ ही इन आरोपियों ने धारदार चाकू के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी अपना फोटो भी अपलोड किया हुआ है। कि सूचना पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए, आरोपियों के मिलने के हर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 03 अपचारी बालकों सहित 05 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा धारदार चाकू अपने पास रखने एवं उसके साथ फोटो/विडिओ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अपलोड करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. तुषार बंजारे उम्र 18 वर्ष 10 माह निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण
2. नितिन वर्मा उम्र 20 साल निवासी ग्राम दतरेंगी थाना भाटापारा ग्रामीण
3. अपचारी बालक 03।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...