
(बलौदाबाजार-भाटापारा) होली पर्व में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
- 11-Mar-25 11:15 AM
- 0
- 0
बलौदाबाजार-भाटापारा, 11 मार्च (आरएनएस)। थाना पलारी पुलिस द्वारा होली पर्व में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आयोजित की गई शांति समिति की बैठक। बैठक में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम सरपंच एवं कोटवारों की उपस्थिति में होली पर्व पर शांति एवं सद्भाव बनाए रखने हेतु की गई अपील।
थाना पलारी में होली त्यौहार के संबध मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीओपी बलौदाबाजार, थाना प्रभारी पलारी, तहसीलदार पलारी, नायब तहसीलदार, बीएमओ, नगर पलारी अध्यक्ष पलारी, पार्षदगण, पत्रकार, सर्व समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकगण, थाना पलारी क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम सरपंच एवं ग्राम कोटवार आदि करीबन 150-200 नागरिकगण उपस्थित थे। बैठक मे आगामी होली पर्व एवं जुम्मा की नमाज में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं आपसी सौहार्द का वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। शांति समिति बैठक में मुख्य रूप से निम्न बातो पर चर्चा की गई। होलिका दहन बिजली तार के नीचे न जलायें। किसी भी आमजन पर उसकी सहमति के बिना रंग गुलाल न लगाये। होली त्यौहार के दौरान शराब पीकर लड़ाई झगड़ा न करे। होली के त्यौहार पर सामाजिक सौहार्द बनाये रखे। होली के त्यौहार पर मुखौटा का प्रयोग न करे। बाईक में तीन सवारी गाडी न चलाये। होली में केमिकल युक्त गुलाल एवं पेंट का उपयोग न करे। होली में गुब्बारा में पानी एवं कीचड़ का उपयोग न करे। होली त्यौहार पर आम रास्तों में जाम की स्थिति उत्पन्न न होने दे। होल में राहगीरों का गाड़ी रोककर जबरदस्ती रंग गुलाल न लगावें। होली के दौरान अपशब्दों का प्रयोग न करे। भाईचारा के साथ होली का पावन त्यौहार मनावे। होलिका दहन में हरे भरे पौधों को काटकर न डाले। किसी का लकड़ी, कंडा व उपयोगी लकडिय़ों का जबरदस्ती न डाले। होली में नशीली पदार्थों का सेवन न करे इससे लड़ाई झगड़ा होने की संभावना बनती है। होली आमरोड पर इक_ा होकर न खेले। होली के दौरान एम्बुलेंस अग्निशमन वाहन एवं पुलिस वाहन को आने जाने दे। होली त्यौहार के दौरान कानून को अपने हाथों में न लेवे एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित कर सहयोग करें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...