(बलौदाबाजार-भाटापारा ) बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस ने कसी नियमों की डोर, 142 चालकों पर जुर्माना
- 09-Jul-25 08:32 AM
- 0
- 0
बलौदाबाजार-भाटापारा, 09 जुलाई (आरएनएस)। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई जारी रखी है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत 8 जुलाई को नियम तोडऩे वाले 142 वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया और कुल ?52,900 का समन शुल्क वसूला गया।
पुलिस ने विशेष रूप से दोपहिया वाहनों में तीन सवारी करने वाले 41 चालकों पर ?12,300 का जुर्माना वसूला। वहीं, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले 43 चालकों पर ?21,500 का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने वाले 19 चालकों को 5,700 का समन दिया गया।
यातायात पुलिस का कहना है कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ये अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें ताकि सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस की यह कार्रवाई नियमों के उल्लंघन को रोकने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...