(बलौदाबाजार-रायपुर) अवैध रूप से शराब बेचने वाले तीन गिरफ्तार

  • 01-Feb-25 12:32 PM

बलौदाबाजार-रायपुर, 01 फरवरी (आरएनएस)। दिनांक 18.01.2025 को थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर स्कूटी वाहन के माध्यम से बिक्री करने के लिए अवैध रूप से शराब ले जाते हुए 03 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से ?21,120 कीमत मूल्य का 192 पाव देशी मसाला शराब, अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर स्कूटी वाहन एवं 02 मोबाइल जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 72/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर तीन आरोपियों आशीष कुर्रे, नारायण सोनवानी उर्फ बाबू उर्फ रॉकी, उमेश निर्मलकर उर्फ छोटू को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
प्रकरण में गहन जांच विवेचना कार्यवाही करते हुए तथा गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल नंबर का टेक्निकल परीक्षण के आधार पर दिनांक घटना को तथा उसके पूर्व भी आरोपीगण का रवान शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी एवं 02 अन्य आरोपियों से लगातार संपर्क में रहना पाया गया। जांच में एक माह पूर्व से शराब कोचिया आशीष कुर्रे, शिवम चौहान, कानू उर्फ विलास का रवान शराब दुकान के मैनेजर रोहन टंडन से लगातार संपर्क में भी होना पाया गया। आरोपियों रोहन टंडन, शिवम चौहान एवं विलास चेलक द्वारा वित्तीय लाभ कमाने के लिये संगठित होकर अवैध रूप से शराब बिक्री कर आय अर्जित किया गया है। आरोपीगणों द्वारा एक साथ मिलकर संगठित होकर अपराध धारा का कृत्य करने के संबंध में विवेचना में संकलित साक्ष्य से संगठित अपराध की धारा को अंजाम देना पाया गया है। प्रकरण में धारा 111 क्चहृस् जोडी गई। की प्रकरण में तीनों आरोपियों को आज दिनांक 01.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. रोहन टंडन उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
2. शिवम चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी नयापारा दुर्गा चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
3. विलास चेलक उर्फ कानू  उम्र 24 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment