(बलौदा बाजार) अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा के साथ 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

  • 16-Oct-25 12:54 PM

 अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा बिक्री करने वाले दशमेश ढाबा दरचुरा का संचालक मोहम्मद मोबीन गिरफ्तार
 आरोपी से ?5500 कीमत मूल्य का 57 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं ?3500 कीमत मूल्य का 1.547 किलोग्राम डोडा किया गया बरामद
पुलिस द्वारा मामले में आरोपी से अवैध मादक पदार्थ बिक्री रकम ?27000 भी किया गया जप्त
आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा सहित कुल ?36,000 कीमत मूल्य का सामान किया गया बरामद
बलौदा बाजार।
बलौदा बाजार 16 अक्टूबर (आरएनएस)।  पुलिस अधीक्षक * भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार* जारी है। इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर दिनांक 15.10.2025 को साइबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम दरचुरा में घेराबंदी कर दशमेश ढाबा में मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा की बिक्री करने वाले आरोपी ढाबा संचालक मोह. मोबिन सिद्दीकी को पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले आरोपी तथा संपूर्ण दशमेश ढाबा का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी से एवं ढाबा के अंदर अलग-अलग झिल्ली में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले अफीम एवं डोडा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 57 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं 1.547 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त अफीम एवं डोडा का बाजार मूल्य कुल ?9,000 है। साथ ही प्रकरण में आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा की बिक्री रकम ?27,000 जप्त किया गया है। इस प्रकार पुलिस द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफीम, डोडा एवं उनकी बिक्री रकम सहित कुल ?36,000 कीमत मूल्य का सामान जप्त किया गया है। प्रकरण में थाना सिमगा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 568/2025 धारा 15,17,18 हृष्ठक्कस् एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।
आरोपी- मोह. मोबिन सिद्दीकी उम्र 38 वर्ष निवासी ष्ट॥431 ढांचा भवन मामा गार्डन के पास टाटीबंध रायपुर थाना आमानाका जिला रायपुर वर्तमान निवासी दशमेश ढाबा ग्राम दरचुरा थाना सिमगा
जप्ती- 
1. अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 57 ग्राम कीमती ?5500
2. अवैध मादक पदार्थ डोडा 1.547 किलोग्राम कीमती ?3500
3. अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा बिक्री रकम ?27,000
4. सभी सामान कुल कीमती ?36,000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment