(बलौदा बाजार) समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर भाटापारा शहर में जुआ खेलने वाले 08 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
- 25-Oct-25 03:52 AM
- 0
- 0
० समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपराधिक कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ में मिल रही है लगातार कामयाबी
० 02 अलग-अलग मामलों में आरोपी जुआरियों को शंकर वार्ड एवं मुंशी ईस्माइल वार्ड भाटापारा में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
० आरोपी जुआरियों से नगदी रकम ?20,835 एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त
बलौदा बाजार, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में आमजनों की शिकायत एवं समस्याओं को त्वरित निराकरण करने हेतु जिले में महत्वाकांक्षी योजना समाधान सेल प्रारंभ किया गया है, जिसकी सहायता से किसी प्रकार की भी सूचना, शिकायत अथवा अपराधिक गतिविधि की जानकारी समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 में व्हाट्सएप अथवा कॉल के जरिए प्रदान की जा सकती है। समाधान सेल के माध्यम से आपराधिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड में भी लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी क्रम में समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 24.10.2025 को थाना भाटापारा शहर की पुलिस द्वारा 02 अलग-अलग मामलों में रामसप्ताह मंदिर के पीछे शंकर वार्ड एवं कुर्मी बाडी गली मुंशी ईस्माइल वार्ड भाटापारा में जुआ खेलते हुए 08 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जुआरियों से नगदी रकम ?20,835 एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना भाटापारा शहर में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
आरोपी जुआरियों के नाम
1. समीर जायसवाल निवासी संजय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
2. परविंदर सिंह सलूजा निवासी के.के.वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
3. संदीप शर्मा निवासी संजय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
4. बिहारी जोशी शंकर वार्ड भाटापारा शहर थाना भाटापारा शहर
5. दीपक सचदेव निवासी बलभद्र वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
6. लोकेश आहूजा निवासी मुंशी ईस्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
7. सुरेश तिवारी निवासी मुंशी ईस्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
8. धनेन्द्र यदू निवासी मुंशी ईस्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
०
Related Articles
Comments
- No Comments...

