
(बस्तर) राजस्व विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: 121 पटवारियों का तबादला
- 11-Jul-25 06:35 AM
- 0
- 0
बस्तर, 11 जुलाई (आरएनएस)। जिले के राजस्व विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कलेक्टर हरीश एस ने जिले की सभी 10 तहसीलों में लंबे समय से तैनात पटवारियों का व्यापक तबादला आदेश जारी किया है। इस सूची में कुल 121 पटवारियों को उनके वर्तमान पदस्थल से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

)
जारी आदेश के अनुसार, जिन पटवारियों का तबादला किया गया है, वे पिछले 3 से 5 वर्षों से एक ही जगह पदस्थ थे। अब इन्हें नए कार्य क्षेत्रों में भेजा गया है, जहां वे अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे। इस कदम से राजस्व विभाग में कार्य में ताजगी और बेहतर कार्य निष्पादन की उम्मीद जताई जा रही है। इस प्रशासनिक परिवर्तन का उद्देश्य विभागीय दक्षता बढ़ाना और अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच संतुलन बनाना बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सभी पटवारी अपने नए पदस्थलों पर पहुंचकर सेवाएं देना शुरू कर देंगे।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...