
(बस्तर) जिला शिक्षा अधिकारी ने बालक आश्रम के प्रभारी अधीक्षक को किया निलंबित
- 19-Sep-25 02:05 AM
- 0
- 0
बस्तर,19 सितबंर (आरएनएस)। जिले के जगदलपुर के गोंदियापाल स्थित बालक आश्रम के प्रभारी अधीक्षक पर उनसे मारपीट और गाली-गलौज करने तथा बच्चों को अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगा है।
यह मामला तब उजागर हुआ जब 18 सितंबर को बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने आश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों ने बातचीत में कलेक्टर को इन गंभीर बातों की जानकारी दी। बच्चों के बयान सुनकर कलेक्टर भी हैरान रह गए। जिसके बाद इस मामले की जांच कराई गई। जांच के बाद सहायक आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी अधीक्षक सुकरु राम बघेल (जो मूल रूप से सहायक शिक्षक एलबी हैं) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, बस्तर कार्यालय निर्धारित किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...