(बस्ती)अंडर ट्रांसफर पुलिस कर्मियों को अब नहीं मिलेगी मोहलत
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन तक ही मिली थी मोहलत- आईजी ने दिया निर्देश जल्द किए जाएं रिलीव- सौ से अधिक निरीक्षक, उपनिरीक्षकों का हुआ है तबादलाबस्ती 31 अक्टूबर (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की स्थानांतरण नीति पहले ही जारी हो चुकी है। इस पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने अमल कर बड़े पैमाने पर इंसपेक्टर व एसआई का तबादला तीन हफ्ते पहले ही कर दिया था। इसी बीच दुर्गापूजा व दशहरा का त्योहार आ गया तो पुलिस कर्मियों शांति एवं कानून-व्यवस्था को देखते हुए अंडर ट्रांसफर पुलिस कर्मियों को रिलीव नहीं किया जा सका। अब मंगलवार को सभी प्रतिमाओं के विर्सजन के कार्यक्रम सकुशल हो चुके हैं। अंडर ट्रांसफर सभी निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को रिलीव कर दिया जाएगा इन्हें आगे कोई मोहलत नहीं मिलेगी। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर रेंज स्तर पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट मानक में आने ऐसे पुलिसकर्मियों का तबादला करके सूची डीजीपी मुख्यालय भेजा जा चुका है।तबादले के बाद थानों पर होगा व्यापक फेरबदलनिरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की बड़ी संख्या में तबादले के बाद रिलीव होने पर कई थाने व पुलिस चौकियों पर प्रभारी की तैनाती होनी है। ऐसे में बाहर से आने वाले नए लोगों को तैनाती मिलनी तय है। इस नाते होने वाले व्यापक फेरबदल को लेकर पुलिस महकमें में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।अंडरट्रांसफर चल रहे इंसपेक्टर व एसआई को रिलीव करने का निर्देश परिक्षेत्र के बस्ती, सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर जनपद के पुलिस अधिकारियों को दे दिया गया। दुर्गापूजा विसर्जन तक ही इन्हें मोहलत दी गई थी, आने वाले दीपावली व छ_ के त्योहार का इंतजार नहीं किया जाएगा। - रामकृष्ण भारद्वाज, आईजी रेंज बस्ती।
Related Articles
Comments
- No Comments...