(बस्ती)अपना दल एस ने शिविर लगाकर बनाये 194 सदस्य
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
जिला पंचायत और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चाबस्ती 7 अक्टूबर (आरएनएस )। अपना दल एस द्वारा सोमवार को शास्त्री चौक पर जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल के संयोजन में सदस्यता शिविर का आयोजन कर कुल 194 सदस्य बनाये गये।मुख्य अतिथि व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य दलित, पिछड़े, वंचित तथा शोषित समाज के हितों लिए लड़ाई लडऩे के साथ ही उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान कराना है। उन्होंने दावा किया कि अपना दल एस 2027 में प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव रामनयन पटेल ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कहा कि वे 2026 पंचायत चुनाव के लिए और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जनता के बीच पार्टी के नीति, कार्यक्रम लेकर जाय। पार्टी का लक्ष्य जातिगत जनगणना कराकर सभी जातियों को समान हिस्सेदारी दिलाना है। इस दौरान राष्ट्रीय नेतृत्व कै निर्देश पर आगामी 9 अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम व 17 अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस तथा पार्टी के संगठन को मजबूत करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से विजय प्रताप यादव , कृष्ण मोहन चौधरी, अजीत चौधरी, अनुराग सिंघानिया, दिनेश कुमार सोनी, हनुमान सोनी, हनुमान, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी , प्रवीण चौधरी, अकबर अली, राम शंकर चौधरी, संजय कुमार राव सहित कुल 194 लोगों ने दल की सदस्यता ग्रहण किया। झिनकान चौधरी, सुखराम पटेल राजेश चौधरी, निसार अहमद, प्रदीप पटेल राना, संजय चौधरी,प्रमोद पाल, रामजीत पटेल,सईद खान, लालचंद्र पटेल, अभिषेक आर्य, रमेश सोनी, अभिषेक चौधरी, रामदिनेश चौधरी, मनोज पटेल, विजय पटेल, सियाराम, विजय कुमार पटेल आदि ने शिविर को संचालित कराने में योगदान दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...