(बस्ती)अवधेश सिंह ढाबे पर शराब पीने को लेकर हुई मारपीट
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
- पुलिस ने कार मालिक समेत चार के खिलाफ दर्ज किया केस- छावनी थाना क्षेत्र के अवधेश सिंह ढाबे की घटनाबस्ती 30 अक्टूबर (आरएनएस ) छावनी थाना क्षेत्र के अवधेश सिंह ढाबे पर शराब पीने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मनाही के बावजूद पुलिसिया संरक्षण में ढाबे पर शराब पीने-पिलाने की घटना आए दिन सामने आ रही है। इस मामले में पूछे जाने पर स्थानीय थानेदार इसे सामान्य घटना बता कर पल्ला झाड़ लिए। जबकि मामला गंभीर बताया जाता है। जीतीपुर पैकोलिया निवासी कमलेश वर्मा ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात लखनऊ से आ रहा था कि अवधेश सिंह ढाबा पर गाडी खड़ी कर चाय पीने गया वहां पर चार लोग बैठे थे मुझसे बैठने के लिए कहे और बोले कि दारु पिओगे मना करने पर शराबी व्यक्ति ने अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर को बुरी तरह से मारा पीटा व जान माल की धमकी दी। पुलिस तहरीर के मुताबिक कार के मालिक समेत अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...