(बस्ती)अवैध शराब का धंधा रोकने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बस्ती 16 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राम औतार पासवान के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों, सदस्यों और ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि छावनी थाना क्षेत्र के केनौना पुलिस चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले के साथ कच्ची शराब का नाजायज कारोबार फल फूल रहा है। जहरीली शराब पीने से अनेक लोग बीमार पड़े और मौत तक हो चुकी है किन्तु न तो उनका पोस्टमार्टम हुआ न ही शासकीय अभिलेखों में उनकी मौत जहरीली शराब से होना दर्ज है।भारत मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राम औतार पासवान ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि स्थानीय पुलिस और सफेदपोशों के संरक्षण में छावनी थाना क्षेत्र में अनेक स्थानों पर चल रहे नाजायज शराब के कारोबार को बंद कराया जाय वरना कई गरीब परिवार तबाह हो जायेगें और कोई बडी घटना सामने आ सकती है।ज्ञापन सौंपने वालों में राम सुमेर यादव, दीपक कुमार, रघुवर, राकेश, अंगद निषाद, राजुमार, मनोज कुमार के साथ ही अनेक ग्रामीण शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...