(बस्ती)आईजी व एसपी ने झाड़ू लगाकर किया स्वच्छता ही सेवाÓ अभियान का आगाज
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बस्ती 1 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छता ही सेवाÓ पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत बस्ती पुलिस के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगणों की ओर से श्रमदान किया गया। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले सभी पुलिस स्टेशनो, दफ्तरों पुलिस लाइन में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। आईजी रेज दफ्तर पर पुलिस महानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने सफाई अभियान की शुरुआत झाड़ू लगाकर स्वयं की। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी की अगुवाई में पुलिस लाइन बस्ती में पुलिस कर्मियों के साथ एक घंटे का सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों के साथ सफाई की। इसी क्रम में समस्त थानो व पुलिस चौकियों पर पुलिस कर्मियों की ओर से साफ-सफाई कर एक घंटे का श्रमदान दिया गया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि इस जन आंदोलन से जुड़े ही नहीं बल्कि एक संकल्प करें की अपने जीवन में आप कभी भी गंदगी नहीं फैलाएंगे और स्वच्छता में अपना योगदान देंगे। हमारी जीवनशैली और आदतें स्वच्छता को मजबूती दें। यह कार्यक्रम एक घंटा और एक दिन का नहीं है, बल्कि जीवन भर चलने वाला कार्यक्रम है।
Related Articles
Comments
- No Comments...