(बस्ती)उपभोक्ता फोरम के जज के साथ धोखाघड़ी के प्रयास का मुकदमा दर्ज
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-हाईप्रोफाइल मामले की जांच-पड़ताल में जुटी कोतवाली-आनलाइन बिल जमा कराने का ठग बना रहा था जज पर दबावनए-नए तरीके अपना कर किए जा रहे आनलाइन ठगी के प्रयासबस्ती 4 अक्टूबर (आरएनएस)। न्यायालय जिला उपभोग विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष / जिला जज के साथ धोखाधड़ी के प्रयास करने का मामला सामने आया है। जनपद में हुए ठगी के प्रयास इस हाईप्रोफाइल मामले में बताया जा रहा है कि शातिर ठग ने अपना नाम ग्रीन गैस एजेन्सी अभिषेक बताया तथा कहा कि आप का लखनऊ के निवास का ग्रीन गैस का बिल जून 2024 का अपडेट नहीं है। जबकि जज ने ग्रीन गैस का भुगतान पहले से कर रखा था। ठग के द्वारा बार बार यह दबाव बनाने की कोशिश की जाती रही। उसने कहा कि वाट्सएप नम्बर पर खोलकर मेरे द्वारा बताये गये निर्देश पर गैस का बिल अभी तत्काल जमा कर दें। मैंने अपना परिचय देते हुए बताया कि जिला जज व अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग बस्ती में तैनात हूं। इस समय आप से मैं कोई बात नहीं कर सकता तब उसने फिर कहा कि मेरे से बाद में बात कर लिजिएगा तथा फोन काट दिया। जज को शक होने पर उन्होंने धोखाधड़ी के प्रयास करने वाले कथित व्यक्ति अभिषेक ग्रीन गैस एजेंसी के खिलाफ तहरीर देकर कोतवाल में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की विवेचना कर रहे चौकी प्रभारी कंपनीबाग अजय सिंह ने बताया कि दर्ज मुकदमें के आधार पर आरोपित के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर साइबर ठग की तलाश की रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

