(बस्ती)खैर सोसायटी का मामला: जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रबंधक मसीहुज्जमा का हस्ताक्षर प्रमाणित करने की मांग

  • 25-Sep-25 12:00 AM

21 शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त होने के बाद तूल पकडऩे लगा है मामलाबस्ती 25 सितंबर (आरएनएस)। खैर इण्डस्ट्रीयल इन्सटीट्यूशनल सोसायटी/ खैर इण्टर कालेज बस्ती के प्रबंधक मसीहुज्जमा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र देकर अध्यक्ष का हस्ताक्षर प्रमाणित किये जाने की मांग किया है जिससे उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का अनुपालन हो सके।पत्र में कहा गया है कि नियत प्राधिकारी उप जिलाधिकारी बस्ती सदर ने मसीहुज्जमा के प्रबन्ध समिति को वैध घोषित किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती ने बिना प्रबंधक मसीहुज्जमा को सुने एक पक्षीय आदेश पारित किया गया था उसे 17 सितम्बर 2025 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद की एकल पीठ ने स्थगन आदेश दे दिया। इसके पूर्व प्रबंधक हमीदुल्लाह द्वारा विद्यालय में 21 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी जो शासनादेश दिनांक 12-3-2018 के विरूद्ध था, उसे भी उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने अवैधानिक एवं अनियमित मानते हुये नियुक्ति को अवैध मानते हुये खारिज कर दिया गया। नियुक्ति के सम्बन्ध में शासन स्तर पर जांच हो रही है।इस प्रकरण में उप जिलाधिकारी सदर बस्ती ने अपने आदेश में कहा है कि मुश्ताक अहमद खान की मृत्यु के बाद मसीहुज्जमा कार्य भार संभाल रहे हैं। आदेश की प्रति रजिस्टार एवं चिट्स फण्ड गोरखपुर को भेजा गया है। इसके बावजूद जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वारा मसीहुज्जमा का हस्ताक्षर प्रमाणित न किये जाने के कारण समस्यायें उत्पन्न हो रही है।इस सम्बन्ध में खैर इण्डस्ट्रीयल इन्सटीट्यूशनल सोसायटी के प्रबंधक मसीहुज्जमा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र देकर मांग किया है कि आदेशों का पालन करते हुये उनके हस्ताक्षर को प्रमाणित किया जाय जिससे कार्य सुचारू रूप से चल सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment