(बस्ती)गरीब महिला की टंकी जेसीबी से ढहाया, मारा पीटा, लगाया न्याय की गुहार

  • 06-Oct-25 12:00 AM

बस्ती 6 अक्टूबर (आरएनएस)। लकड़ी की टंकी रखकर दूकान चलाने वाली गरीब महिला नगर थाना क्षेत्र के गोयरी निवासिनी कुसुमलता पत्नी लल्लन कुमार ने पुलिस अधीक्षक और उप जिलाधिकारी सदर को पत्र देकर मांग किया है कि जे.सी.बी. से उसकी टंकी गिराने के मामले में उसे सरकार से भूमिहीन होने के कारण जमीन का पट्टा दिलाया जाय और ग्राम प्रधान द्वारा उसे मारने पीटने के मामले में दोषियों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही किया जाय।पत्र में कुसुमलता ने कहा है कि जीवन यापन करने के लिए वह गाव में ही एक लकड़ी की टंकी दुकान कर रखी थी जो की बारह साल से भी पुरानी थी, इससे उसके पट्टीदारों को जलन होने लगी । पट्टीदारों ने प्रधान से कहकर बिना किसी पूर्व सूचना के उसकेे दुकान को जेसीबी से लेखपाल की मदद से गिरवा दिया, इसकी सूचना 112 और थाने पर दिया, समाधान दिवस में भी शिकायत किया और उसे जमीन पट्टा करने का आश्वासन मिला लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्टे ग्राम प्रधान ने पट्टीदारों से मिलकर उसे घूसा और डण्डों से मरवाया।कुसुमलता पत्नी लल्लन कुमार ने मामले की जांच, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और भूमिहीन होने के कारण जमीन का पट्टा दिलाने की मांग किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment