(बस्ती)गार्ड की हिम्मत व पड़ोसियों की सतर्कता से पकड़ा गया चोर

  • 20-Oct-24 12:00 AM

बडौदा यूपी बैंक महराजगंज में चोरी के प्रयास का मामलारातभर ग्रामीणों ने बैंक के आसपास बनाए रखी थी घेराबंदीबस्ती 20 अक्टूबर (आरएनएस)। बडौदा यूपी बैंक की महराजगंज शाखा पर नजदीकी घरों के लोगों तथा बैंक में तैनात गार्ड की सतर्कता के चलते चोर घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया गया।महराजगंज कस्बा स्थित हाईवे की दक्षिणी सर्विस लेन के किनारे परमात्मा प्रसाद मौर्य के मकान में प्रथम तल पर बडौदा यूपी बैंक संचालित है। बैंक के नीचे परमात्मा प्रसाद स्वयं बीज का कारोबार करते हैं। बैंक के भीतर से पकड़ा गया हरैया थाना क्षेत्र के खेमराजपुर गांव निवासी रामतौल शुक्रवार को दिन भर बैंक में ही रहा। बैंक के पूर्व दिशा स्थित सिकंदर अग्रहरि की दुकान में लगे सीसीटीवी में वह रात करीब सवा आठ बजे सर्विस रोड पर बैंक के सामने साइकिल द्वारा आता दिखाई दे रहा है।कुछ देर सड़क पर साइकिल पर बैठे ही वह धूम्रपान करता है। सुनसान देखकर अपनी साइकिल वहीं दुकान के पास खाली जगह में खड़ी करते देखा गया। थोड़ी देर बाद एक सरिया का टुकड़ा परमात्मा मौर्य के दुकान के सामने लगे टिन सेड से सरकता हुआ सड़क पर गिरा। वहां टहल रही महिलाएं इसकी सूचना घर के लोगों को देती हैं।बैंक की सुरक्षा के लिए मौके पर कोई सिपाही मौजूद नहीं था।इसी बीच बैंक पर सेवा दे रहे पीआरडी गार्ड जगदीश वर्मा दौड़कर बैंक पर पहुंचते हैं तो उन्हें एक व्यक्ति बैंक भवन के काटे गए जंगले से होकर बैंक में जाता दिखाई दिया। गार्ड की गुहार पर बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे ने पुलिस टीम के साथ बैंक की घेराबंदी किया। रात लगभग 11:15 बजे शाखा प्रबंधक चिन्मय मिश्र व सहायक प्रबंधक जसवीर सिंह की उपस्थिति में बैंक का ताला खुलने पर पुलिस भीतर घुसी व बैंक में एक छज्जे पर छिप कर बैठे रामतौल को गिरफ्तार करके थाने ले गई। बैंक के कैशियर राधेश्याम चौधरी की शिकायत पर आरोपी के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा चोर अकेले था या फिर उसका गिरोह भी इस वारदात में शामिल है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दूबे का कहना है कि बैंक कैशियर की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment