(बस्ती)ग्राम पंचायत माझा कला के मतदाता सूची में फर्जीवाडा का आरोप: डीएम से जांच, कार्रवाई की मांग

  • 24-Sep-25 12:00 AM

बस्ती 24 सितंबर (आरएनएस)। आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के मतदाता सूची में फर्जी मतदाता बना दिये जाने का मामला सामने आया है। बुधवार को कुदरहा विकास खण्ड के अइलिहा निवासी रामचन्द्र पुत्र झिन्ना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि ग्राम पंचायत माझा कला के मतदाता सूची में फर्जीवाडा की जांच कराकर गलत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जाय और बीएलओ के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।डीएम को सम्बोधित ज्ञापन देने के बाद अइलिहा निवासी रामचन्द्र ने बताया कि ग्राम पंचायत माझा कला में सम्मिलित ग्राम भगवन्तपुर, अईलहा, लुफ्ताबाद के मतदाता सूची में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा कराकर पिछले 25 वर्षो से चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में अनेकों बार शिकायत किया किन्तु वर्तमान समय में ग्राम प्रधान पति इतने प्रभावशाली, दबंग और पैसे वाले हैं कि बीएलओ इनके दबाव प्रभाव में हैं और गलत लोगोंं का नाम मतदाता सूची से काटने को तैयार नहीं है। ग्राम पंचायत माझा कला के मतदाता सूची में दूसरे गांव और गैर जनपद के लोग भी शामिल है। डीएम को सौंपे ज्ञापन में 16 बिन्दुओं के माध्यम से जानकारी दी गई है कि किस प्रकार से मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में धांधली की गई है। मतदाता सूची के क्रमांक का विवरण देते हुये मांग किया गया है कि गलत, गैर जनपद और दूसरे गावों के लोगों का नाम मतदाता सूची से हटवाया जाय।ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार, बालक राम, रामचन्दर, अशोक, बलवन्त कुमार, राम सुनील, राम भरत, सुखराम, सुक्खी, सूरज, प्रमोद के साथ ही गांव के अनेक लोग शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment