(बस्ती)ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार के विरोध में डीएम कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू

  • 03-Oct-25 12:00 AM

न्याय न मिलने तक जारी रहेगा अनशन- सुरेश कुमार श्रीवास्तवबस्ती 3 अक्टूबर (आरएनएस)। बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के पोखरनी ग्राम पंचायत निवासी सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार सेे जिलाधिकारी कार्यालय के निकट ग्राम प्रधान द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार मामलों की जांच कराने को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को दिये पत्र में सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि ग्राम प्रधान प्र्रर्मिला देवी के पति प्रेमनाथ विकास कार्यो के क्रियान्वयन में लगातार मनमानी कर रहे हैं और शिकायत करने पर धमकियां देते हैं। इस सम्बन्ध में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बंशज सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्बंधित अधिकारियों को शपथ पत्र के साथ अनेक आवेदन दिये, जांच की मांग किया किन्तु प्रभावशाली ग्राम प्रधान पति केे चलते जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुये हैं। उन्होने मनरेगा योजना में जे.सी.बी. के उपयोग, फर्जी हाजिरी, संविदाकर्मी के नाम से मस्टररोल, तालाब की मिट्टी बेच लेने, अधूरे तालाब की खुदाई के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग अधिकारियोंं से किया है। सुरेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता उनका शांतिपूर्ण अनशन जारी रहेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment