(बस्ती)चार माह से टोरंट ने खोद रखी है सड़क की पटरी

  • 30-Oct-23 12:00 AM

- सड़क पर उड़ रही धूल से राहगीर हो रहे परेशान- जेल गेट के पास गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी पटरीबस्ती 30 अक्टूबर (आरएनएस )। चार महीने से शहर से सटे जेल गेट के पास बस्ती- महुली रोड की पटरी टोरेंट कंपनी ने खोद रखी है। इसकी वजह से सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों की मुसीबत बढ़ गई है। धूल,गर्दे से आस-पास के लोग भी परेशान हैं। टोरंट गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई पटरी को खुला छोड़ दिया गया है। करीब 25 मीटर लंबाई में बिना अनुमति के इमरजेंसी कार्य दिखाते हुए टोरेंट पावर ने सड़क की पटरी की खुदाई कर दी। गैस पाइप लाइन डालने का काम भी बंद पड़ा है फिर भी पटरी को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इसको लेकर प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई कि चार महीने पहले बिना अनुमति के टोरंट ने सड़क की पटरी खोद दी है। अनुमति के बिना खोदाई पर टोरंट पावर के खिलाफ कार्यवाई नहीं की जा रही है। जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। अगर समय रहते सड़क की पटरी को ठीक नहीं कराया गया तो कभी मार्ग दुर्घटना भी हो सकता है। स्थानीय निवासी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मण सिंह भगवती सिंह व सर्वज्ञ मिश्र आदि ने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment