(बस्ती)जबरिया जोतने लगे खेत, सरदार सेना ने सौंपा ज्ञापन

  • 21-Nov-24 12:00 AM

बस्ती 21 नवंबर (आरएनएस )। सरदार सेना के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी और प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल के साथ संगठन पदाधिकारियोंं ने गुरूवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर माझा निवासी शान्ती निषाद पत्नी सुरेन्द्र निषाद के परिवार को न्याय दिलाया जाय।डीएम को दिये ज्ञापन में शान्ती निषाद पत्नी सुरेन्द्र निषाद ने कहा है कि 21 नवम्बर की सुबह लगभग 8 बजे कपिलदेव प्रधान, राम प्रसाद प्रधान कई लोगों को साथ लेकर उसके खेत को जबरिया जोतने आ गये। जब सुरेन्द्र निषाद ने ऐसा करने से रोका तो कपिलदेव प्रधान, राम प्रसाद प्रधान ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा और शान्ती के गले की चेन और उसके पति का मोबाइल छीन लिया। शान्ती निषाद ने घटना की सूचना 112 नम्बर पर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची किन्तु न्याय दिलाने की जगह वह विपक्षियों को संरक्षण देकर खेत जोतवाने लगी। शान्ती का कहना है कि खेत को लेकर 2023 में सुलह समझौता हुआ था किन्तु विपक्षी उसे नहीं मान रहे हैं। उसने प्रशासन से मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही जमीन विवाद का निस्तारण कराते हुये उसके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय।ज्ञापन सौंपते समय दुर्गावती, केतकी, हरिश्चन्द्र निषाद, केसरा, सुरेन्द्र निषाद, आकाश चौधरी, अंगद गुप्ता, शिव चौधरी, सुपुत्रा निषाद, प्रदीप यादव, मंजीत, अभिषेक चौधरी, अखिलेश प्रजापति, जशोदा निषाद, शहजाद आलम, अमरजीत, राजेश चौधरी के साथ ही सरदार सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment