(बस्ती)जिले स्तर पर खुलेंगे साइबर थाने, हर थाने में खुलेगी साइबर सेल
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-मंडलीय साइबर थाना व जिले के साइबर सेल करेगे मॉनीटरिंग-आए दिन साइबर अपराधी कर रहे लोगों का बड़ा आर्थिक नुकसान-साइबर अपराध रोकने के लिए जिले स्तर पर शुरु हुई कवायदबस्ती 1 अक्टूबर (आरएनएस)। रेंज के तीनो जिलों में साइबर थाना और जिले के सभी थानों में साइबर सेल खोलने की कवायद शुरू हो गई है। मंडलीय साइबर थाना और एसपी कैंप कार्यालय की साइबर सेल अब मॉनीटर की भूमिका में आ जाएंगे। साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। अन्य घटनाओं के मुकाबले साइबर अपराधी लोगों का बड़ा आर्थिक नुकसान कर रहे हैं। ऐसे में शासन भी साइबर अपराध रोकने के लिए प्रयासरत है। हाल ही में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब हर जिले में साइबर थाना स्थापित किया जाना है, साथ ही सभी थानों में एक साइबर सेल बनाई जानी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...