(बस्ती)टेट अनिवार्यता के विरोध में जारी है शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
बस्ती 25 सितम्बर । टेट की अनिवार्यता को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शिक्षकों का आन्दोलन चरणबद्ध ढंग से जारी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही 24 दिवसीय राष्ट्र व्यापी आन्दोलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्री और पदाधिकारी प्रतिदिन एक-एक न्याय पंचायत के शिक्षकों का हस्ताक्षर करा रहे हैं। हस्ताक्षरित ज्ञापन ई मेल आई.डी. के माध्यम से राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा जा रहा है।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि हर्रैया में ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ल, संगठन मंत्री मो. सलाम के नेतृत्व में 26, परशुरामपुर में ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा, मंत्री राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में 21, दुबौलिया में जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष रामपाल चौधरी, मंत्री त्रिलोकीनाथ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार के संयोजन में 41, बहादुरपुर ब्लाक अध्यक्ष रीता शुक्ला, जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में 15, बनकटी में नवीन कुमार के नेतृत्व में 37, रामनगर अध्यक्ष इन्द्रसेन के नेतृत्व में 14, गौर में जिला संगठन मंत्री ओकार उपाध्याय के नेतृत्व में 15 शिक्षकों के हस्ताक्षर कराये गये। शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा, सघ पदाधिकारी विद्यालयों में जाकर हस्ताक्षर करा रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...