(बस्ती)डीएम-एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ खंगाली जिला जेल

  • 31-Oct-23 12:00 AM

- आधे घंटे तक चली सभी जेल बैरकों सघन तलाशीबस्ती 31 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएम और एसपी ने मंगलवार को पुलिस टीम के साथ जिला जेल पर छापा मारा। पुलिस-प्रशासन की चार टीमों ने सभी दस बैरकों में जाकर सघन चेकिंग की। सभी बंदियों की तलाशी ली गई। हालांकि, आधा घंटा चले तलाशी अभियान में अफसरों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। डीएम अंद्रा वामसी व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी मंगलवार को पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ अचानक जिला जेल में छापा मारने पहुंचे। जेल गेट पर पहुंचते ही टीमें अलग-अलग बंट गईं और एक-एक बैरक में जाकर गहन तलाशी ली गई। इसके अलावा बंदियों की भी तलाशी हुई। अफसरों ने पूरे जेल का कोना-कोना छाना। जेल अस्पताल से लेकर कैंटीन तक का निरीक्षण किया। बंदियों से जेल प्रशासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। करीब आधा घंटे तक अफसरों ने निरीक्षण किया। इसके बाद टीम लौट गई। छापेमारी के दौरान डीएम, एसपी के अलावा एसडीएम, सीओ सदर, कोतवाली, पुरानी बस्ती समेत चार थानों की फोर्स समेत अन्य पुलिस-प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। जेल अधीक्षक विवेकशील त्रिपाठी ने बताया कि जेल में औचक छापेमारी की गई। पूरी जेल का निरीक्षण किया गया, इसमें सब-कुछ ठीक मिला। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।खंगाली गई मुख्तार अंसारी के गुर्गे सरफराज की बैरकजेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । बताते हैं कि माफिया डान मुख्तार के खास शूटर सरफराज उर्फ मुन्नी की सीसीटीवी कैमरे युक्त की बैरक नंबर पांच की भी अन्य बैरकों की तरह यहां भी बारीकी से जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment