(बस्ती)ढाबे के मालिक पर किया हमला

  • 30-Oct-23 12:00 AM

बस्ती 30 अक्टूबर (आरएनएस)। रुधौली थाना क्षेत्र के करमहिया आनंद ढाबा के मालिक पर हमले की घटना सामने आई है। पुलिस नेअन्देउरा गांव निवासी ढाबा संचालक अभिषेक पाण्डेय की तहरीर पर केवटहिया निवासी विकास निषाद,अन्जय मौर्या, बददीहा गांव निवासी वीरु सिंह, मदरहना गांव निवासी मुकेश निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment