(बस्ती)तेज हुई बकाये की वसूली: एक दूकान सील

  • 30-Sep-25 12:00 AM

बस्ती 30 सितंबर (आरएनएस )। बकाया राजस्व वसूली के लिये जिलाधिकारी के निर्देश के अनुरूप नायब तहसीलदार सदर कमलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सघन वसूली अभियान चलाया गया। बकायेदारों से वसूली के साथ ही चेतावनी दी गई कि वे समय से अपना बकाया भुगतान कर दे और उत्पीडऩ की कार्यवाही से बचे।नायब तहसीलदार सदर कमलेन्द्र सिंह ने बताया कि मेसर्स हिना बैंगल स्टोर प्रो . मोहमद हुसैन दक्षिण दरवाजा मंगल बाजार पुरानी से 159500 व व्याज व अन्यदेय को लेकर दुकान सील किया गया। फारूक अली पुत्र मुन्ने बैंक ऋण लगभग 3 लाख रुपए हॉस्पिटल चौराहा की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। जितेंद्र पाण्डेय बकाया विद्दुत चोरी 375000 रुपये, मिश्रौलिय बेलगड़ी में दुकान बंद मिली व बकायेदार फरार मिला।श्रम देय मद में बाकीदर अभिषेक जयसवाल पुत्र राजेन्द्र जैसवाल टाउन क्लब बस्ती से 60000 की वसूली हुई और मोटर दुर्घटना की एवार्ड छातिपूर्ति बकाया मद में गोविंदमाधव पाण्डेय हवेली खास बस्ती द्वारा 700000 रुपये व मेसर्स शिवम राइस मिल प्रो संतराम चौधरी ग्राम नारियाव खाद्य सुरक्षा मद में 50000 की वसूली की गई और एक दर्जन बकायेदारों को टेकअप किया गया। सभी को सम्पूर्ण बकाया अदा करने की हिदायत देते हुए एक सप्ताह का समय दिया गया, अन्यथा की स्थिति में गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती की कार्यवाही की जाएगी। वसूली अभियान में उमेश चन्द्र वर्मा राजस्व संग्रह अमीन ,राजेश निषाद, सुरेश त्रिपाठी, परशुराम प्रजापति, तिलक राज यादव,मनोज पाण्डेय, सीताराम आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment