(बस्ती)धरना प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेगें आटो रिक्शा जन कल्याण समिति के लोग

  • 24-Sep-25 12:00 AM

बस्ती 24 सितंबर (आरएनएस)। बस्ती आटो रिक्शा जन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष मो. हारून ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया है कि उनके संगठन द्वारा 25 सितम्बर गुरूवार को कोई धरना प्रदर्शन आयोजित नहीं किया गया है। बताया कि बस्ती आटो रिक्शा जन कल्याण समिति के पदाधिकारी और सदस्य इस आन्दोलन में हिस्सा नहीं लेंगे। दूसरे संगठन द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन से उनके संगठन का कोई सम्बन्ध नही है।जिलाध्यक्ष मो. हारून ने बताया कि समिति के उपाध्यक्ष डा. इम्तियाज, सोनू कुमार, वारिस अली,एजाज अहमद, गोपाल जी गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, गुलाम वारिस, एजाज अहमद के साथ ही अनेक पदाधिकारी टेम्पों चालकों का आवाहन कर रहे हैं कि वे 25 सितम्बर गुरूवार के धरना प्रदर्शन में हिस्सा न लें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment