(बस्ती)नवरात्र में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी से निगरानी

  • 13-Oct-23 12:00 AM

- दुर्गापूजा कमेटियों को करना होगा आपदा से बचाव- अलग-अलग तिथियों पर स्थापित होंगी 2239 दुर्गा प्रतिमाएंबस्ती 13 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में शारदीय नवरात्र व दशहरा पर्व की तैयारियां तेज हो गईं हैं। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ ही पूजा पंडालों व रामलीला आयोजन स्थलों की निगरानी सीसीटीवी से होगी। सुरक्षा के साथ आयोजन से जुड़ी अन्य तैयारियों को अंतिम स्वरूप देने के लिए शनिवार को जिले स्तर पर सेंट्रल पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है। थाने स्तर पर शांति कमेटी की मीटिंग पूरी कर ली गई है। प्रतिमाओं की स्थापना से लेकर विसर्जन पर विशेषतौर से चर्चा की जा चुकी है। जिले में अलग-अलग तिथियों पर कुल 2239 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इनका विसर्जन दशहरा से लेकर पूर्णिमा तक अन्य तिथियों में किया जाना है।दुर्गा पंडालों में नहीं बजेगा कलेजा दहलाने वाला डीजेदुर्गापूजा त्योहार के दौरान इस बार कलेजा दहलाने वाले डीजे नहीं बजेंगे। इसके लिए सभी डीजे संचालकों को थाना वार पाबंद कराया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा किआयोजन कमेटी के लोग बिजली के तारों से पास पंडाल ना लगाएं। आयोजन के दौरान पूजा पंडालों में फायर सेफ्टी के लिए पूरी इंतजाम रखें। इसमें किसी भी तरह की कोई ढिलाई नहीं चलेगी। पंडालों की सुरक्षा निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य होगा। ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि होने पर उसकी रिकॉर्डिंग से दोषियों को पकड़ा जा सके। एसपी ने भी भरोसा दिलाया कि पूजा पंडालों पर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे। त्योहारों के मद्देनजर नवरात्रि से लेकर छठ् पूजा तक फोर्स की छुट्टी पर 20 नवंबर तक रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान अत्यधिक तेज बजने वाले डीजे का प्रयोग किसी भी हालत में इजाजत नहीं दी जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment