(बस्ती)नहीं मिला भेडिय़ा की कोई पद चिन्ह,वापस लौटी टीम
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने चलाया तलाशी अभियानबस्ती 4 अक्टूबर (आरएनएस)। वन क्षेत्र कप्तानगंज के मेंढ़उआ व डिहवा गांव में भेडिय़ा जैसे जानवर दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग अलर्ट हो गया है। शनिवार की रात व रविवार की सुबह टीम ने तलाशी अभियान चलाया। भेडि़ए का कोई पद चिन्ह न मिलने पर टीम वापस लौट गई।शनिवार की शाम खेत में काम करते समय ग्रामीणों को झुंड में भेडिय़ा जैसे जानवर दिखाई दिया था। इसकी सूचना वन विभाग को दिया।इस संबंध में एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा हालांकि आपका लोकप्रिय दैनिक जागरण समाचार पत्र ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। । रविवार की सुबह गांव में पहुंचे उपक्षेत्रीय वन अधिकारी ज्ञान प्रकाश गौतम ने वनकर्मी रामदयाल, गिरजेश व नंदू के साथ पुन: खोजबीन प्रारंभ किया। मनोरमा नदी के किनारे स्थित जंगल व नज़दीकी गन्ने के खेत, झाडिय़ों में तलाश की गई। टीम को कहीं भी भेडि़ए के पदचिन्ह या ऐसा कोई सुराग नहीं दिखाई दिया।शहीद हासिम की याद में निकला अलम व ताबूत का जूलूस
Related Articles
Comments
- No Comments...

