(बस्ती)पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में मुंडेरवा थाना अव्वल

  • 29-Oct-23 12:00 AM

-लगातार तीसरी बार मुंडेरवा थाना रहा अव्वल- आईजीआरएस, डायरेक्ट पोल, एफआईआर से हुई रेटिंग- पांच आधारों पर हर महीने कराई जाती है वोटिंगबस्ती 29 अक्टूब (आरएनएस)। पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में जिले के मुंडेरवा थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र को पहला स्थान मिला है। परसरामपुर के एसएचओ रामेश्वर यादव को दूसरा, कलवारी थाने को तीसरा और महिला थाने को चौथा तथा नगर थाने के एसओ संतोष गौड़ को पांचवा स्थान मिला है। रैंकिंग के बाबत पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन में पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम चलाया जा रहा है। इसके जरिए हर महीने आईजीआरएस, ट्विटर, डायरेक्ट पोल, एफआईआर फीडबैक, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन सहित पांच आधारों पर वोटिंग कराई जाती है। बीते सितंबर माह की वोटिंग में मुंडेरवा थाने को 84.87त्न अंकों के साथ प्रथम स्थान मिला है। परसरामपुर को 82.95त्न अंकों के साथ दूसरा, कलवारी को 82.52त्न और महिला थाने को 80.23त्न अंकों के साथ चौथा स्थान मिला है। एसपी ने निचले पायदान पर आने वाले कोतवाली, सोनहा व रुधौली थानों के प्रभारी निरीक्षकों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया है कि वह लोग जनता में छवि और बेहतर बनाएं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment