(बस्ती)पिता के सामने दबंगों ने किया बेटी के साथ अश्लील हरकत, मारा पीटा

  • 29-Sep-25 12:00 AM

पीडि़त दलित पिता ने एसपी से लगाया न्याय की गुहारबस्ती 29 सितंबर (आरएनएस)। पिता के सामने बेटी के साथ अश्लील हरकत, मारने पीटने, जाति सूचक गाली देने और कलवारी थानाध्यक्ष द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज न किये जाने का मामला सामने आया है। सोमवार को कलवारी थाना क्षेत्र के अनुसूचित जाति के ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई और जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।एसपी को भेजे पत्र में कहा गया है कि कलवारी थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी अभय प्रताप उर्फ कोईल चौधरी पुत्र सूर्य प्रकाश उर्फ झिनकान चौधरी, विशाल चौधरी, पुत्र राम सागर चौधरी, विकास चौधरी पुत्र जय प्रकाश चौधरी, झिनकू चौधरी पुत्र भोरई चौधरी, शेषराम पुत्र राम प्रेम आदि ने दलित युवती को भोयर मंदिर पूजा करने जाते समय अजय कुमार के मुर्गी फार्म पर ले गये, जाति सूचक गालियां देते हुये बलात्कार का प्रयास किया। जानकारी होने पर युवती के पिता भी परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त लोगों ने उन्हें भी जाति सूचक गालियां देते हुये मारा पीटा। पिता को आशंका है कि उक्त लोग उसकी पुत्री और होने वाले पति सूरज की हत्या कर देंगे । एसपी को दिये पत्र में कहा गया है कि घटना की सूचना कलवारी थाने पर दी गई जहां पहले तो मुकदमा लिखने के लिये रूपये की मांग की गई बाद में थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि विपक्षियों से डेढ लाख रूपया मिल रहा है। कुछ तुम भी ले लो और सुलह कर लो। पीडि़त दलित पिता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment