(बस्ती)प्राथमिक शिक्षकों का तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण शुरू
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
अवधारणाओं को समझने में गणित किट सहायक - संजय शुक्लबस्ती 16 अक्टूबर (आरएनएस )। गणित की अवधारणाओं को सरलतम रूप से समझने के लिए गणित किट आवश्यक है। इसकी सहायता से बच्चे आसानी से जल्दी सीख लेते हैं उक्त बातें डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में तीन दिवसीय गणित किट प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के उपरान्त कही। कहा कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान अच्छे तरीके से गणित किट का उपयोग सीखें और अपनी कक्षाओं में इसे लागू करें ताकि बच्चों को गणित विषय सीखने में आसानी हो। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों के प्रथम बैच में छ: ब्लॉकों की 222 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है शेष ब्लॉकों का प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू होगा। प्रशिक्षण के संदर्भदाता हरेंद्र यादव, मनोज उपाध्याय, बालमुकुंद चौधरी, अमरेंद्र, डॉ अनूप सिंह, सुधीर सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान गणित किट की 11 प्रकार की सामग्रियों द्वारा ठोस आकृतियां, वस्तुओं का वर्गीकरण, जोड़ व घटाना, पैटर्न बनाना, सरकना व लुढ़कना आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर ऋचा शुक्ला, अजय प्रकाश मौर्य, शशि दर्शन त्रिपाठी, मो. इमरान, कुलदीप चौधरी, रवीश कुमार मिश्र, विपिन शुक्ल, अमित मिश्र, प्रमोद ओझा, आदित्य सिंह, अरुणेंद्र सिंह, वैभव मिश्र, अवनीश ओझा, रत्नेश मिश्र, प्रशांत सोनी, रामेश्वर, राजन सिंह, विश्वजीत, सूर्यमणि, धर्मेंद्र, संजय, राम भवन, अफजाल, सत्य नारायण, छोटेलाल आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...