(बस्ती)बस्ती के 13 शिक्षक सम्मानित: एन.एम.एम.एस.ई. में 226 छात्रों का चयन

  • 30-Oct-23 12:00 AM

बस्ती 30 अक्टूबर (आरएनएस )। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद के कुल 226 छात्रों का चयन किया गया है। यह जानकारी देते हुये जनपद सहयोगी बंशराज गुप्ता ने बताया कि बस्ती के लिये कुल 231 सीट आवंटित है। छात्रों को परीक्षा के लिये तैयार करने की दिशा में परिश्रम करने वाले कुल 13 अध्यापकों को लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिमाह एक हजार रूपये दिये जायेंगे।जनपद सहयोगी बंशराज गुप्ता ने बताया कि पुरस्कृत 13 शिक्षकों में वे शिक्षक शामिल हैं जिनके विद्यालयों से पांच या पांच से अधिक छात्रों को परीक्षा में सफलता मिली। बताया कि उनके साथ ही अशोक कुमार मौर्य, विजय प्रकाश सिंह, आसिफ राणा, बजरंगी लाल, महेन्द्र कुमार, वासुदेव, मूलचन्द्र, वृजेश कुमार, सन्तोष कुमार, बबिता, अशोक कुमार वर्मा और वीरेन्द्र कुमार शामिल है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment