(बस्ती)बस्ती में घर में घुसकर मारपीट, शिवसेना ने कार्रवाई की मांग की

  • 10-Oct-25 12:00 AM

बस्ती 10 अक्टूबर (आरएनएस)। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के देईपार गांव में कथित छेडख़ानी और शंका को लेकर हुई मारपीट के मामले में रामसुरेश पुत्र हरिराम की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में बताया गया है कि रामनेवास पुत्र रामनरायन, अनेश पुत्र रामनेवास, बुधई पुत्र बनारस यादव, अमन यादव पुत्र झिनकू यादव और अलोक यादव पुत्र रामफेर यादव ने घर में घुसकर गालियां देते हुए पीटाई की, जिससे रामसुरेश और कृष्ण गोपाल पुत्र हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गए।तहरीर के अनुसार, घटना की शुरुआत 6 अक्टूबर को देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान रोडवेज के पास मेला क्षेत्र में छेडख़ानी के कारण अनीस पुत्र रामनेवास को अज्ञात लोगों ने मारा था। इस घटना के बाद परिजनों के संदेह के चलते 7 अक्टूबर को उक्त आरोपी घर में घुस आए और रामसुरेश, कृष्ण गोपाल, रामसुरेश की पत्नी गीता देवी और हरिराम को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इस हमले में रामसुरेश और कृष्ण गोपाल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।पुरानी बस्ती पुलिस ने इस मामले में बी.एन.एस. की धारा 191 (2), 115 (2), 352, 351 (2) और 333 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शिवसेना के जिला प्रभारी प्रमोद पांडेय ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को गिरफ्तार कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं और इसके लिए सख्त कार्रवाई आवश्यक है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment