(बस्ती)बाबू शिव गुलाम शहीद स्थल पर चला स्वच्छता अभियान

  • 25-Sep-25 12:00 AM

स्वच्छता अभियान से सबको जुडऩा होगा-अभिषेक कुमारबस्ती 25 सितंबर (आरएनएस)। गुरूवार को 17 सितम्बर से 2अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के की कड़ी में साऊंघाट विकासखंड के ग्राम पंचायत पैडा के बाबू शिव गुलाम जी के शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया। साऊंघाट विकासखंड के ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार ने बताया कि स्वच्छता अभियान से पूर्व जागरूकता रैली निकाली गई जो क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से गुजरी। इसके बाद बाबू शिव गुलाम जी के शहीद स्थल पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। कहा कि स्वच्छता अभियान से सबको जुडऩा होगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही अनेक भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वच्छता अभियान चलाते हैं, उनसे प्रेरणा लेकर हमें आगे बढना होगा।कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मेंद्र चौहान, जिला मंत्री भाजपा विनय यादव , ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र, विश्वनाथ के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment