(बस्ती)बेटी को अगवा कर गलत काम करवाने का आरोप

  • 04-Oct-24 12:00 AM

-सीओ हर्रैया कर रहे हैं मामले की तहकीकातबस्ती 4 अक्टूबर (आरएनएस)। पैकोलिया थानाक्षेत्र से एक युवती का अपहरण कर उसके साथ गलत काम कराने का आरोप स्वजन ने लगाया है। युवती की मां की तहरीर पर गांव के ही तीन महिलाओं पर अपहरण व धमकी देने व दलित उत्पीडऩ का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। तहरीर के मुताबिक युवती का मांं ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी गांव की एक लड़की व उसकी मौसी के साथ बीते 28 अगस्त 24 को बेलघाट बाजार गई थी।वहां से वापस नहीं लौटी जब पीडि़ता ने आरोपित के घर जाकर बेटी के नहीं आने की वजह पूछी तो पहले बताया गया कि एक सप्ताह में उसकी बेटी आ जाएगी। जब हफ्ते भर जब वह वापस घर नहीं आई तो दुबारा युवती की मां जब पूछने गई तो आरोपित के घर वालो ने धमकी देने लगे। घटना के बाबत सीओ हर्रैया अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपित पक्ष की महिलाओं को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया है। हर एक पहलुओं मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment