(बस्ती)ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड परीक्षा सम्पन्न, जनपद स्तरीय परीक्षा अक्टूबर में

  • 24-Sep-25 12:00 AM

बस्ती 24 सितंबर (आरएनएस)। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी ब्लॉकों में उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के 6 से 8 स्तर तक के बच्चों की गणित ओलंपियाड परीक्षा बुधवार को कराई गई। जनपद स्तर पर यह प्रतियोगिता 14 और 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता के नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन खान ने बताया कि विद्यालय स्तर और ब्लॉक स्तर पर गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है। प्रत्येक विद्यालय स्तर पर चयनित दो बच्चों ने ब्लॉक स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग किया है। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में टॉप 10 छात्रों का चयन किया जाएगा जो जनपद स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तर की परीक्षा में टॉप 5 बच्चों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। बताया कि प्रतियोगिता के प्रश्नपत्र में 30 सवाल थे, जिसमें बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ सवाल थे। सवाल कक्षा पांच से सात के स्तर के थे। विद्यालय स्तर पर यह प्रश्नपत्र ब्लैक बोर्ड पर लिखा गया था, जबकि ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में बच्चों को प्रश्नपत्र लिखित रूप में दिए गए। ब्लॉक स्तरीय परीक्षा में संबंधित ब्लाक के गणित विषय के एआरपी को नोडल नियुक्त किया गया था उन्हीं के देखरेख में सभी ब्लॉकों में परीक्षा कराई गई है। बताया कि परिषदीय विद्यालयों में गणित ओलंपियाड परीक्षाएँ छात्रों की गणितीय प्रतिभा और तर्क कौशल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment